पूर्वांचल
मिशन शक्ति दीदी अभियान के तहत महिलाओं – बालिकाओं को किया जा रहा जागरूक

भदोही । जनपद में इन दिनों महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति दीदी विशेष जागरूकता अभियान के क्रम में महिलाओं तथा बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का काम किया जा रहा है । इसी के तहत ऊंज थाना अंतर्गत वाहिदा नगर में महिलाओं तथा बालिकाओं को एकत्र कर थाने की मुख्य आरक्षी इंदु राय अपने महिला सहयोगी कर्मी के साथ विगत कई दिनों से मिशन शक्ति दीदी अभियान को सार्थक करते हुए महिलाओं एवं बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा उन्हें सरकारी योजनाओं जैसे निराश्रित विधवा पेंशन योजना, जननी सुरक्षा, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की जानकारी दिया जा रहा है । इसके अलावा महिला सुरक्षा संबंधी हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर, 181 महिला हेल्पलाइन, 108 एंबुलेंस, 1076 सीएम हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन एवं 102 स्वास्थ्य सेवा से संबंधित पंपलेट भी वितरित किया जा रहा है ।