वाराणसी
मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को किया गया जागरूक
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: शासन के आदेश से कमिश्नरेट वाराणसी में चलाए जा रहे मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण एवं महिलाओं को जागरूक करने हेतु अभियान शक्ति दीदी के क्रम में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता एवं अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कमिश्नरेट वाराणसी महोदय , पुलिस उपायुक्त सुरक्षा कमिश्नरेट वाराणसी अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध सहायक पुलिस आयुक्त यातायात , सहायक पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी प्रोबेशन अधिकारी जनपद वाराणसी सुधाकर पांडे, निरुपमा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, रिजवाना , प्रभारी निरीक्षक चौक , प्रभारी निरीक्षक लक्सा एवं थानाध्यक्ष दशाश्वमेध की उपस्थिति में थाना क्षेत्र में स्थित राजनरायण स्मारक उद्यान में एक शिविर का आयोजन किया गया जहां अधिकारीगण द्वारा महिलाओं एवं बालिकाओं को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उनके उत्थान हेतु चलाई जा रही योजनाओं के बारे में सभी को अवगत कराया गया एवं सभी महिलाओ/बालिकाओं को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया गया एवं क्षेत्र में महिलाओ के कल्याण हेतु तत्पर महिलाओ को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया तथा सूक्ष्म जलपान भी कराया गया , सम्मेलन में मौजूद समस्त क्षेत्रवासियों द्वारा कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भूरि भूरि प्रसंशा की गई एवं सम्मान पाकर सभी महिलाओं द्वारा चौक एवं कमिश्नरेट पुलिस को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
