वाराणसी
मानसिक अस्पताल से उन्नाव जेल का बंदी फरार

वाराणसी। पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल से बीती शाम उन्नाव जिला जेल का बंदी फरार हो गया। बताया गया कि अस्पताल के पीछे उत्तरी दीवार फांदकर बंदी भाग निकला। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार, उन्नाव जेल के बंदी चंदन पासी उर्फ चंदा को कुछ दिन पहले ही मानसिक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल के कर्मचारी सुभाष शर्मा की ड्यूटी के दौरान शाम के समय उसने दीवार फांदकर फरार होने में सफलता पा ली। चंदन पासी उन्नाव जेल में मारपीट, विद्रोह और धमकी के मामले में विचाराधीन था।
मानसिक अस्पताल के निदेशक डॉ. सी.पी. मल्ल ने बताया कि घटना की सूचना कैंट पुलिस सहित उन्नाव पुलिस को दे दी गई है। इसके साथ ही अस्पताल प्रशासन ने अपने स्तर से भी खोजबीन शुरू कर दी है। फिलहाल समाचार लिखे जाने तक बंदी का कुछ पता नहीं चल सका।