गाजीपुर
महिला स्वास्थ्य कर्मी की ट्रेन में बिगड़ी तबीयत, मेडिकल कॉलेज में मौत
दुल्लहपुर (गाजीपुर)। 15131 गोरखपुर–वाराणसी एक्सप्रेस ट्रेन से बीती रात वाराणसी इलाज के लिए जा रही 43 वर्षीय नर्मदा देवी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। गोरखपुर के बढ़नी निवासी नर्मदा देवी अपने भाई के साथ वाराणसी जा रही थीं। मऊ के पास उनकी हालत नाजुक होने पर सूरत में रहने वाले उनके भाई ने 139 रेलवे हेल्पलाइन पर सूचना दी।
सूचना के बाद दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर एंबुलेंस पहले से मौजूद थी। यहां उतरने के बाद नर्मदा देवी को तुरंत बिरनो सीएचसी ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बाद में मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
यात्रा के दौरान अचानक बिगड़ी हालत के कारण हुई इस मौत से परिजनों में शोक व्याप्त है। कोतवाल महेंद्र सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि सिद्धार्थनगर के ढड़नी निवासी नर्मदा देवी (42) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत थीं और 15231 गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन से इलाज कराने के लिए वाराणसी जा रही थीं। रास्ते में मऊ स्टेशन के आसपास तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख सूरत (गुजरात) में रह रहे भाई को जानकारी दी। सूचना मिलते ही भाई ने रेलवे के सहायता नंबर पर संपर्क कर सूचित किया। दुल्लहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने से पहले ही आपात कालीन सेवा में तत्पर एंबुलेंस मौजूद रही। ट्रेन से उतारकर पहले सीएचसी बिरनो ले जाया गया। जहां से डॉक्टरों ने नर्मदा को मेडिकल कॉलेज महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
