अपराध
महिला का मोबाइल हैक कर हैकर्स भेज रहा अश्लील मैसेज और कंटेंट, जांच में जुटी साइबर पुलिस
वाराणसी। सेवापुरी के कपसेठी थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने अपने साथ हुए साइबर क्राइम की शिकायत नजदीकी साइबर पुलिस में दर्ज कराते हुए कहा कि, उसके मोबाइल नंबर को हैक करके एक व्यक्ति अश्लील मैसेज और कंटेंट शेयर कर रहा है। यहां तक की उसका नंबर ग्रुप में भी शेयर किया जा रहा है।

पीड़िता ने आगे बताया कि, 14 जून को रात 10:30 के बाद वह व्यक्ति मेरे व्हाट्सएप नंबर तथा मेरे जानने-पहचानने वालों के नंबर पर अश्लील कंटेंट शेयर कर मुझे धमका रहा है। जिसकी वजह से मुझे पूरे समाज में शर्मसार होना पड़ रहा है। मेरा प्रशासन से बस इतना निवेदन है कि आरोपी के मोबाइल नंबर को चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें और मुझे न्याय दिलाएं।
Continue Reading
