Connect with us

वाराणसी

महाविद्यालय में पीएच० डी० प्री- सब्मिशन सेमीनार सम्पन्न हुआ

Published

on

महाविद्यालय में शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो० मुन्ना सिंह के निर्देशन में बृजेश कुमार यादव का पीएच० डी० प्री- सब्मिशन सेमीनार सम्पन्न हुआ। शोधार्थी द्वाराशोध शीर्षक STUDY OFTHE ATTITUDES OF STUDENTS, TEACHERS, PRINCIPALS, PERENTS TOWORDS COMPULSORY PHYSICAL EDUCATION AND SPORTS IN INTERMEDIATE SCHOOLS” “पर सैद्धान्तिक अधिगमों से सम्बद्ध रहते कार्यपूर्ण किया गया। अपने प्रस्तुति के दौरान विभिन्न नवीन तथ्यों की प्राप्ति के साथ ही क्रमवार योजनाशील पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। शोध निर्देशक प्रो० मुन्ना सिंह ने शोध विषय की महत्ता एवं शैक्षणिक जगत में उपादेयता के प्रति वक्तव्य देते हुए शुभकामना व्यक्त किया। कार्यक्रम में संरक्षक के रूप में उपस्थित महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० अजय सिंह ने स्पष्ट किया कि शारीरिक शिक्षा विषय शरीर के अन्तर्मन के साथ ही वाह्य क्रियाशीलता पर विशेष अवलम्बित है। इसके अन्तर्गत छात्र व प्राध्यापक रुचिकर विषय प्रतिस्थापित करने का हर सम्भव प्रयास करते हैं। विशेष रूप से शोधार्थी का उत्साहवर्धन एवं मंगलमय भविष्य की कामना प्रो विवेक पाण्डेय आईक्यूएसी संयोजक ने व्यक्त किया । शोध समन्वयक डॉ. नीरज सिंह ने शोधार्थी द्वारा आद्योपान्त विश्लेषण एवं विवेचन के पश्चात प्री-सब्मिशन सेमिनार के मंच से बृजेश कुमार यादव को शोध प्रबंध जमा करने की प्रबल अनुशंसा प्रदान किया। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए प्रो० सुरेन्द्र सिंह ने उपस्थित जनों के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के डा० शिवानंदसिंह, डा०रतंजय कुमार सिंह तथा सभी विद्वान प्राध्यापक एवं प्राध्यापिकाओं सहित शोध छात्र/छात्राओं की उपस्थिति रही।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page