वाराणसी
महापौर और नगर आयुक्त ने की विभागीय बैठक
वाराणसी: महापौर की अध्यक्षता में नगर आयुक्त नगर निगम वाराणसी की उपस्थिति में नगर निगम सभागर में राजस्व विभाग व कर विभाग की समीक्षा बैठक की गयी जिसमें निम्नवत निर्देश निर्गत किये गये है- कर विभाग में कम वसूली करने वाले राजस्व कार्मिको को प्रतिकूल प्रविष्टि दिये जाने तथा कर अधीक्षक आदमपुर का वेतन रोकने के निर्देश दिये गये| सुमित कुमार अपर नगर आयुक्त वाराणसी द्वारा दालमण्डी में कसाईबाडा में तीन विस्वा नगर निगम की जमीन को वापस लिये जाने तथा मैदागिन टाउनहाल में 12 गुमटियों को हटाया गया जिसकेे क्रम में महापौर द्वारा अपर नगर आयुक्त की प्रशंसा की गयी। राजस्व विभाग व जलकल द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी किये जाने तथा जोनो पर नामान्तरण प्रक्रिया के विवादित मामलो को छोड़कर अन्य प्रकरण को 45 दिवस के अन्दर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये गये व नामान्तरण प्रक्रिया में विलम्ब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी। इसे सरल एवं जनता के लिये सुलभ बनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
01 जुलाई से 27 जुलाई तक कुल कितने नामान्तरण के प्रकरण लम्बित है तथा उनके लम्बित होने का कारण स्पष्ट करते हुए सूचना उपलब्ध किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। नगर आयुक्त महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि जीआईएस सर्वे को वर्तमान में इम्पिलिमेंट किया जा चुका है, जिस किसी भी भवन स्वामी को आपत्ति हो वे 30 अगस्त 2023 तक जोन कार्यालय में आवेदन कर अपनी आपत्ति निस्तारित करा सकते हैं , जिसके लिए जोनल अधिकारियों को निर्देशित दिया गया कि हेल्प डेस्क स्थापित करें जिससे कि भवन स्वामी को परेशानी का सामना न करना पडे।
बैठक में महापौर के साथ नगर आयुक्त शीपू गिरि, अपर नगर आयुक्त दुष्यन्त कुमार मौर्य, राजीव कुमार राय, नगर स्वास्थ्य आधिकारी डा0 एनपी सिंह, मुख्य अभियन्ता मोईनुद्दीन, एमएनएलपी संजय प्रताप सिंह, मुख्य वित्त एवं लेखाधिकारी केके मिश्रा, सभी जोनल अधिकारी, सभी कर अधीक्षक इत्यादि आधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
