वाराणसी
महाकुंभ 2025 : 300 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की होगी तैनाती
वाराणसी। महाकुंभ के दौरान वाराणसी में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार को मेयर अशोक कुमार तिवारी ने स्मार्ट सिटी कार्यालय में बैठक की। उन्होंने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया।
मेयर ने नगर आयुक्त को महाकुंभ के दौरान सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 300 अतिरिक्त सफाई कर्मियों की नियुक्ति का आदेश दिया। प्रमुख मार्गों पर नियमित सफाई, फॉगिंग और दवाओं के छिड़काव की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, सभी स्ट्रीट लाइटों को पूरी तरह दुरुस्त रखने का निर्देश दिया गया है। बैठक में शहर में लगे पेड़ों की देखभाल पर भी विशेष ध्यान दिया गया। नियमित रूप से पेड़ों को पानी देने की व्यवस्था की जिम्मेदारी नगर निगम को सौंपी गई है।
जलापूर्ति की विशेष व्यवस्था
महाकुंभ के दौरान जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जलकल विभाग की दो टीमें तैनात रहेंगी। ये टीमें आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में बेनियाबाग और टाउनहॉल क्षेत्र में सेवाएं देंगी।
सुविधाओं पर कड़ी निगरानी
श्रद्धालुओं को दी जाने वाली सुविधाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लिया जाएगा। इसके लिए अलग-अलग इलाकों में पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ये अधिकारी रोजाना निरीक्षण कर कमियों को दूर करने की जिम्मेदारी निभाएंगे। लापरवाही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।