चन्दौली
महाकुंभ 2025: डीआईजी आरपीएफ ने डीडीयू मंडल का किया दौरा, परखी तैयारियां
डीडीयू नगर (चंदौली)। प्रयागराज महाकुंभ-2025 में भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और यात्री सुविधाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी क्रम में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के डीआईजी एस. लुई अमूथन ने शनिवार को डीडीयू मंडल का दौरा किया। उनके साथ वरीय सुरक्षा आयुक्त जेथिन बी. राज भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान डीआईजी ने यात्रियों की सुरक्षा, आवागमन, और ठहराव की तैयारियों का गहन समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
यात्रियों के ठहराव और सुविधाओं का निरीक्षण
डीआईजी ने सबसे पहले रेस्ट हाउस में मंडल अधिकारियों और स्टेशन पोस्ट प्रभारी के साथ बैठक कर महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए जा रहे अस्थायी यात्री विश्राम स्थल, पेयजल, शौचालय, और निकासी व्यवस्था का निरीक्षण किया। यात्रियों की सहूलियत के लिए दक्षिणी गेट पर विशेष प्रवेश द्वार बनाने के निर्देश दिए गए, ताकि बिहार और चकिया की ओर से आने वाले यात्री आसानी से स्टेशन पहुंच सकें।
फुटओवर ब्रिज पर विशेष निर्देश
स्टेशन पर भगदड़ की संभावना को देखते हुए डीआईजी ने छोटे फुटओवर ब्रिज को बंद रखने का निर्देश दिया। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक एस. के. सिंह से ट्रेनों के ठहराव की योजना की जानकारी ली और भीड़ नियंत्रण के लिए अतिरिक्त इंतजाम करने को कहा।
महिला सुरक्षा बल और इंटेलिजेंस अलर्ट
महाकुंभ के दौरान भीड़ प्रबंधन के लिए अन्य मंडलों से महिला कांस्टेबल बुलाए गए हैं। इसके अलावा, आरपीएफ की इंटेलिजेंस यूनिट को अलर्ट मोड पर रखा गया है। डीआईजी ने बताया कि जरूरत के अनुसार व्यवस्था में बदलाव किया जाएगा।
स्काउट एंड गाइड ने संभाला मोर्चा
महाकुंभ में यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए स्काउट एंड गाइड के सदस्यों ने शनिवार से अपनी ड्यूटी शुरू कर दी। स्काउट एंड गाइड के संयुक्त सचिव संतोष पांडेय ने बताया कि प्रत्येक शिफ्ट में 10-10 गाइड और रेलकर्मी तैनात रहेंगे। शनिवार को श्वेता, कमलेश, अश्विनी, और आकाश सहित कई सदस्य अपनी ड्यूटी पर मौजूद रहे।
यात्रियों के लिए अस्थायी विश्राम स्थल तैयार
महाकुंभ में आने वाले यात्रियों के लिए स्थानीय रेलवे स्टेशन के बाहर अस्थायी विश्राम स्थल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। यहां ठहरने की व्यवस्था के साथ बिस्तर, कंबल, पेयजल, और शौचालय की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। एडीआरएम के निर्देश पर यह कार्य रविवार तक पूरा हो जाने की उम्मीद है।
लगेज एक्सरे स्कैनर मशीन
कई महीनों से खराब पड़ा लगेज एक्सरे स्कैनर अब चालू कर दिया गया है। शनिवार से यात्रियों के सामान की जांच शुरू हो गई है। बिना स्कैनिंग के किसी भी यात्री को प्लेटफॉर्म पर प्रवेश नहीं दिया जाएगा। आरपीएफ स्टेशन पोस्ट प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि स्कैनर मशीन पर आरपीएफ जवानों की शिफ्ट ड्यूटी लगा दी गई है।