Connect with us

वाराणसी

महंत आवास में सेंधमारी पर कमिश्नरेट अलर्ट, पुलिस आयुक्त बोले- “शीघ्र होगा खुलासा”

Published

on

वाराणसी। थाना भेलूपुर क्षेत्र के तुलसी घाट स्थित श्री संकट मोचन महंत प्रो. विश्वंभर नाथ मिश्र के आवास पर हुई चोरी की घटना ने पुलिस महकमे को सतर्क कर दिया है। मंगलवार को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की और घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी ली।

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त ने मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों से अब तक की जांच की समीक्षा की और निर्देश दिया कि मामले के शीघ्र अनावरण के लिए कार्यवाही में कोई कमी न रह जाए। उन्होंने कहा कि चोरी की घटना को सुलझाने के लिए एस.ओ.जी., सर्विलांस समेत कुल 11 टीमें गठित की गई हैं, जो विभिन्न पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही हैं।

Advertisement

घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के विश्लेषण के साथ ही आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस आयुक्त ने विशेष रूप से धरातलीय व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस को सक्रिय कर ठोस सुराग जुटाने के निर्देश दिए हैं।

इस मौके पर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री गौरव वंशवाल, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन श्री सरवणन टी. एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर डॉ. ईशान सोनी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर चोरी गए सामान की बरामदगी एवं आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। स्थानीय स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa