वाराणसी
मनाया गया शिक्षक दिवस समारोह
वाराणसी। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को उत्साहपूर्ण ढंग से मनाया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने विद्यालय के प्रबंधक परम पूज्य आर. सुमित्थानंद थेरो तथा मंच पर उपस्थित डॉ0 (मेजर) अरविंद कुमार सिंह , गोपाल, ब्रह्मदेव पांडेय, चंद्रशेखर मिश्र ,उषा श्रीवास्तव सहित सभी पूर्व शिक्षकों का अंगवस्त्र देकर सम्मान करते हुए विद्यालय के सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को भी अंग देकर उनका स्वागत सम्मान किया। डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने के पीछे उनके विचारों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया।



इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। प्रबंधक ने सभी शिक्षकों तथा विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उनकी मंगल कामना के साथ-साथ उन्हें आशीर्वाद भी दिया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण कुमार श्रीवास्तव ने तथा धन्यवाद ज्ञापन उप प्रधानाचार्य गंगाराम सिंह यादव ने किया। विद्यार्थियों ने अपने-अपने कक्षाओं में शिक्षकों के साथ इस अवसर पर केक काटकर सर्वपल्ली जी के जन्मदिन को मनाया। विद्यार्थियों व एनसीसी कैडेटस ने इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़ा के तहत साफ सफाई किया।
