वाराणसी
मतदाताओं के घर पहुंचा एसआइआर का गणना प्रपत्र
वाराणसी में विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत 52 हजार से ज्यादा मतदाताओं के घरों तक एसआईआर गणना प्रपत्र पहुंचाया गया। यह प्रयास मतदाता सूची को त्रुटिरहित बनाने और सभी योग्य मतदाताओं को शामिल करने के लिए किया जा रहा है। बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं के विवरण का सत्यापन कर रहे हैं और आवश्यक सुधार कर रहे हैं।
निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) जिले में शुरू हो चुका है। बीएलओ घर-घर जाकर गणना प्रपत्र (फार्म) उपलब्ध करा रहे हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर अब तक की प्रगति की समीक्षा भी की।
जिले में अब तक 52,290 मतदाताओं तक फार्म उपलब्ध कराने का दावा निर्वाचन कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। हालांकि, जिले में कुल 31 लाख 53 हजार 705 वोटर हैं। इस कार्य में राजनीतिक दलों की सहभागिता भी सुनिश्चित करानी है। प्रत्येक मतदाता तक बीएलओ को पहुंचना है।
राजनीतिक पार्टियों से पिछले दिनों जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से बूथ लेवल एजेंट की तैनाती व इस कार्य में सहयोग की अपील की गई थी, लेकिन भाजपा और सपा को छोड़ किसी अन्य दल के दफ्तर से इसकी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय को प्राप्त नहीं हो सकी।
एसआइआर को लेकर सर्वाधिक मुखर रहने वाली कांग्रेस पार्टी भी इसी सूची में शामिल है। भाजपा ने आठ में से केवल पिंडरा व उत्तरी विधानसभा क्षेत्र की सूची दी है, जबकि सपा ने उत्तरी, दक्षिणी, कैंट व सेवापुरी विधानसभा के बीएलओ की सूची उपलब्ध कराई है।
जानकारी के लिए 0542-2508464 पर मिलाएं फोन — एसआइआर को लेकर जनता की सुविधा के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में कंट्रोल रूम खोला गया है। लोग 0542–2508464 पर फोन कर एसआइआर से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। जैसे कि फार्म कहां मिलेगा, क्या भरना है, किस क्षेत्र के बीएलओ और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी का मोबाइल नंबर आदि।
एक बूथ पर 1200 मतदाता:
जिला निर्वाचन अधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान स्थलों पर अधिकतम 1200 मतदाताओं की संख्या निर्धारित की गई है। एसआइआर के साथ बूथों का संभाजन यानी पुनर्गठन का कार्य भी होना है।
राजनीतिक पार्टियों ने बूथों के संभाजन के दौरान एक परिवार के सभी सदस्यों का नाम एक ही बूथ में दर्ज करने, मकान नंबर क्रमवार अंकित करने और मतदाताओं के क्षेत्र के नज़दीक बूथ बनाने की मांग की है। जिले में इस समय 3049 बूथ हैं, जिन पर बीएलओ की तैनाती है।
इसके अलावा 1138 दक्ष बीएलओ भी लगाए गए हैं। बूथों का आलेख्य प्रकाशन दस नवंबर को होगा। मतदान स्थल परिवर्तन व समायोजन के संबंध में सुझाव या आपत्ति नौ नवंबर तक दी जा सकेगी। एसआइआर कार्यक्रम को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।
बुक ए कॉल विद बीएलओ में अब तक आए 256 आवेदन:
मतदाताओं की सुविधा के लिए आयोग ने “बुक ए कॉल विद बीएलओ” सुविधा शुरू की है। इसके माध्यम से मतदाता पोर्टल (voters.eci.gov.in) से अपने बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। बीएलओ को 48 घंटे के भीतर कॉल बैक कर समाधान करना होगा। यह सेवा ECINet प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इस पर अब तक 458 रिक्वेस्ट आए हैं, जिनमें से 220 पर बीएलओ स्तर से रिस्पॉन्स दिया गया है। जनता ECINet ऐप के ज़रिए भी चुनाव अधिकारियों से जुड़ सकती है।
ऑनलाइन एप के अलावा एसआइआर की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम भी खोला गया है। जनपद में कुल 31 लाख 53 हजार 705 मतदाता और 3049 बूथ हैं। एक बूथ पर केवल 1200 मतदाता होंगे। बीएलओ चार दिसंबर तक गणना प्रपत्रों का वितरण करेंगे। मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन नौ दिसंबर को होगा। दावा-आपत्ति नौ दिसंबर से आठ जनवरी तक ली जाएगी। नौ दिसंबर से 31 जनवरी तक नोटिस और निस्तारण की प्रक्रिया चलेगी। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन सात फरवरी, 2026 को किया जाएगा।
