वाराणसी
मकर संक्रांति पर पतंगों से पटा आसमान, रंग बिरंगी पतंगो का होगा मुकाबला
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। मकर संक्रांति पर पतंगबाजी को लेकर काशीवासियों में उल्लास है। ऐसे में तरह-तरह के पतंगों से बाजार पटा हुआ है। वहीं आसमान में भी रंग-बिरंगी पतंगों के बीच मुकाबला देखने को मिल रहा। चहुंओर भक्काटा की आवाज गूंज रही है। वैसे, दुकानदारों की मानें तो चाइनीज मंझा प्रतिबंधित होने की वजह से पतंग का बाजार जोर नहीं पकड़ रहा।
औरंगाबाद के दुकानदार किशन यादव ने बताया कि रामपुर, इलाहाबाद, बरेली की पतंगें बिकती हैं। हर तरह की छोटी-बड़ी पतंगे बिकती हैं। बच्चों के साथ ही बड़े भी पतंग खरीद रहे हैं। बताया कि तीन-चार रुपये से लेकर तीस से चालीस रुपये तक की पतंग है। मकर संक्रांति के समय लोग सैकड़ा के हिसाब से पतंग खरीद रहे हैं। हालांकि चाइनीज मंझा प्रतिबंधित होने की वजह से मार्केट की स्थिति ठीक नहीं है। पतंग का मार्केट डाउन है।
दुकान पर पतंग खरीदने पहुंचे ग्राहक मोहम्मद मैसर ने कहा कि मकर संक्रांति पर्व पर हिंदू, मुस्लिम सभी लोग पतंगबाजी करते हैं। वैसे भी बनारस मस्ती का शहर है। उन्होंने चाइनीज मंझा को लेकर आपत्ति जताई। कहा कि चाइनीज मंझा से आए दिन हादसे होते रहते हैं। ऐसे में उसकी बिक्री नहीं होनी चाहिए। इसका सभी लोगों को बहिष्कार करना चाहिए। काशीवासियों से यही अपील है कि न चाइना मंझा खरीदे और न ही इसे उड़ाएं।
