वाराणसी
मंदिर से मुकुट चोरी, बैंक में सेंधमारी का प्रयास
वाराणसी। जिले के सारनाथ थाना क्षेत्र में चोरों ने एक ही रात मंदिर और बैंक को निशाना बनाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया। बरईपुर स्थित महलियामाई मंदिर से चांदी का मुकुट चोरी हो गया, जबकि सिंहपुर इलाके में बड़ौदा यूपी बैंक में सेंधमारी का प्रयास किया गया। दोनों घटनाओं की सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई।
जानकारी के मुताबिक, बरईपुर स्थित महलियामाई मंदिर में हुई चोरी की घटना की जानकारी मंदिर के पुजारी घनश्याम पाण्डेय ने दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात चोर मंदिर से चांदी का मुकुट चुरा ले गए। घटना की सूचना तत्काल सारनाथ पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।
वहीं, सारनाथ थाना क्षेत्र के सिंहपुर इलाके में स्थित बड़ौदा यूपी बैंक में देर रात चोरों ने सेंधमारी का प्रयास किया। सुबह मकान मालिक राहुल ने इस संबंध में बैंक शाखा प्रबंधक अर्जुन निगम को जानकारी दी। सूचना मिलते ही शाखा प्रबंधक ने सारनाथ पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
जांच के दौरान पाया गया कि चोरों ने बैंक की ग्रिल काटी, ताले तोड़े और अलमारियों को खंगाला, हालांकि उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। शाखा प्रबंधक अर्जुन निगम ने बताया कि बैंक में रखा कैश फिलहाल सुरक्षित है। कैश का मिलान करने के बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
सारनाथ थाना प्रभारी पंकज त्रिपाठी ने बताया कि बीती रात सिंहपुर इलाके में पुलिस टीम गश्त पर थी। इसी दौरान कुछ संदिग्ध युवक दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस ने दौड़ाया, लेकिन वे अंधेरे का फायदा उठाकर नहर के रास्ते फरार हो गए। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं और फोरेंसिक टीम द्वारा भी साक्ष्य संकलित किए गए हैं। शाखा प्रबंधक से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
