वाराणसी
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने वाराणसी में सड़क और ऑटो कॉरिडोर का किया शिलान्यास
वाराणसी। उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल ने बुधवार को शहर उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के डिथोरी महल वार्ड में स्थित श्री विंध्यवासिनी कॉलोनी में सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस कार्य की कुल लागत 2 करोड़ 6 लाख रुपये है। इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के सामने कैंट रोडवेज तक ऑटो रिक्शा कॉरिडोर के निर्माण का भी शुभारंभ किया।
मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा कि इस कॉरिडोर के निर्माण से वाराणसी कैंट स्टेशन के पास लगने वाले जाम से निजात मिल सकेगी। उन्होंने निर्माण कार्यों के विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन परियोजनाओं को उच्च मानकों के अनुसार तीन महीने के अंदर पूरा किया जाए। किसी भी स्तर पर कार्य में देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस शिलान्यास कार्यक्रम में महापौर अशोक तिवारी, पार्षद सुशील गुप्ता, अरविंद सिंह, बलराम कनौजिया, मंडल अध्यक्ष श्रीरत्न मौर्य सहित कई स्थानीय नेता और सैकड़ों लोग मौजूद थे।