अपराध
मंडुवाडीह पुलिस टीम द्वारा शातिर चेन स्नैचर को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी। पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट की घटनाओं के सफल अनादरण एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में मुखबिर की सहायता से थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा 1- मु0अ0सं0-99/2023 धारा 392/419/420/467/468/471/411 भा0द0वि० तथा 2- मु0अ0सं0-100/2023 धारा 392 भा0द0वि0 से संबंधित प्रकाश में आये अभियुक्त निखिल उर्फ निरंजन पुत्र मदन महतो निवासी ग्राम करवत थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली को 17 जून को बरेका महिला डिग्री कालेज थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से लूट की 01 पीली धातु की टूटी हुई पेन व घटना में प्रयुक्त 01 मोटर साईकिल बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना 04 अप्रैल 23 को वादिनी मुकदमा श्रीमती दुर्गावती सिंह पत्नी स्व0 आर. के. सिंह निवासी भाष्कर नगर हसनपुर थाना मण्डुआडीह जनपद वाराणसी ने दो अज्ञात बाइक सवार लड़कों द्वारा घर के सामने से उनकी सोने के चेन छीन कर भाग जाने के संबंध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना मंडुवाडीह मे मु0अ0सं0-99/2023 धारा 392 भा0द0वि० पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. विजय प्रकाश यादव के द्वारा संपादित की जा रही है। 04 अप्रैल 23 को वादी मुकदमा अजय कुमार पुत्र सत्य देव प्रसाद निवासी-226/ ए पूर्वोत्तर रेल्वे कालोनी थाना मडुवाडीह ने उनकी माता जी जो सुबह अपने आवास के पास टहल रही थी, पता पूछने के बहाने दो बाइक सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनकी चेन खीच कर भाग जाने के संबंध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मडुवाडीह मे मु0अ0सं0-100/2023 धारा 392 भादवि0 पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 बलराम यादव के द्वारा संपादित की जा रही है।
