Connect with us

गोरखपुर

मंगलसूत्र और मोबाइल छीनकर भाग रहे बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा

Published

on

गोरखपुर। सहजनवां के गीडा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई लूट की घटना में ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए दो बदमाशों गजेंद्र यादव और गुलजार खान को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। घटना उस समय हुई जब पीड़िता पैदल ही अपने मायके जा रही थीं और कटका गांव के पास पहुँची थीं।

जानकारी के अनुसार, महिला अपने मायके से दवा कराने हेतु खजनी से कटका जा रही थीं। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक पहुंचे और महिला का मंगलसूत्र व मोबाइल फोन छीनकर भागने लगे। छीना-झपटी के दौरान दोनों बदमाश मोटरसाइकिल से गिर पड़े, जिसके बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया।

ग्रामीणों ने पहले बदमाशों से महिला का मंगलसूत्र और मोबाइल वापस दिलवाया, फिर उनकी पिटाई कर उन्हें गीडा पुलिस के सुपुर्द कर दिया। महिला की तहरीर पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को थाने ले जाकर विधिक कार्रवाई शुरू की।

पीड़िता की पहचान सुरेश की पत्नी सोनी के रूप में हुई है, जिनका ससुराल संत कबीर नगर के बखिरा थाना अंतर्गत ग्राम नवापार में है। वहीं, पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी कर बीती शाम दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page