वाराणसी
भारत विकास परिषद की नवीन शाखा सृजन का हुआ गठन

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी।प्रान्त के निर्देशानुसार 19 जून को नवीन” सृजन “शाखा की बैठक प्रान्तीय, क्षेत्रीय, एवं केन्द्रीय पदाधिकारियों के सान्निध्य में आयोजित की गयी।
भारत विकास परिषद के परंपरा अनुसार सर्वप्रथम मां भारती स्वामी विवेकानंद जी को फूल अर्पित किए गए। दीप प्रज्वलन हुआ। इसके बाद वंदे मातरम गाया गया । तत्पश्चात शाखा अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव ने सभी केंद्रीय क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय महासचिव रवि प्रकाश जायसवाल ने किया ।
इस बैठक को क्षेत्रीय महासचिव नवीन श्रीवास्तव , नेशनल वाइस चेयर पर्सन “संपर्क ” ब्रह्मानंद पेशवानी , प्रान्तीय अध्यक्ष प्रवीन पटेल ‘ एवं प्रान्तीय महासचिव रवि जायसवाल ‘ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से सुशोभित किया।
निर्धारित कार्यक्रम के अधीन शाखा के विधिवत गठन की घोषणा की गयी और निम्न पदाधिकारियों का चयन हुआ, अध्यक्ष शशि श्रीवास्तव, सचिव शिवाजी श्रीवास्तव, वित्त सचिव विनोद कुमार सिंह, महिला संयोजिका नीरा पाल|
हम सभी सृजन शाखा के लिए गौरव की बात है कि हमारी शाखा में एनआरआई सदस्य जुड़े हैं जिनका हमारे केंद्रीय क्षेत्रीय और प्रांतीय पदाधिकारी ने बताया कि हमारे पूरे भारत में लगभग 1600 शाखाएं हैं मेरे किसी भी शाखा में अब तक की यह पहली शाखा है जिसमें एनआरआई सदस्य जुड़े हैं और उन्होंने उन लोगों को बहुत-बहुत बधाई दी है और आगे भी जुड़े रहने का आग्रह किया है।
अति सम्मानित पदाधिकारी ने सदस्यों को भारत विकास परिषद के उद्देश्यों और प्रकल्प के माध्यम से प्रायोजित कार्यकमों, के बारे में विस्तार से बताया और नवीन शाखा के सदस्यों और पदाधिकारियों को अपने शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद से अभिसिंचित किया।
अन्त मे सचिव शिवाजी श्रीवास्तव ने अतिथियों का धन्यवाद ग्यापन किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया| प्रवीण,राजीव, प्रियंका, डॉ माधुरी, कविता, रंजना, मीना, कुल मिलाकर 24 सदस्य मौजूद थे।