Connect with us

खेल

भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट मैच: दूसरे दिन का खेल समाप्त, न्यूजीलैंड का भारत पर 143 रनों की बढ़त

Published

on

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में दूसरे दिन का खेल समाप्त हो गया। दूसरे दिन के अंत तक न्यूजीलैंड ने दूसरी पारी में 9 विकेट खोकर 171 रन बना लिए हैं और भारत पर 143 रनों की बढ़त बना ली है।

पहली पारी में भारत को 28 रनों की बढ़त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की पहली पारी 235 रनों पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत की टीम ने 263 रन बनाए, जिससे उसे 28 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई। शुभमन गिल ने भारतीय पारी में शानदार 90 रन बनाए, जबकि ऋषभ पंत ने तेज़तर्रार 60 रनों की पारी खेली। भारत की पहली पारी में स्पिनर एजाज पटेल ने खासा कहर बरपाया और पांच विकेट लेकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त कर दिया।

दूसरी पारी में न्यूजीलैंड का संघर्ष
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड के शीर्ष बल्लेबाज फिर से संघर्ष करते दिखे। विल यंग ने 51 रनों की अहम पारी खेली, जबकि कॉनवे ने 22, मिचेल ने 21 और फिलिप्स ने 26 रन बनाए। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने धारदार गेंदबाजी की। जडेजा ने चार और अश्विन ने तीन विकेट झटके। आकाश दीप और वॉशिंगटन सुंदर को एक-एक सफलता मिली।

भारतीय पारी का संक्षिप्त विवरण
भारत ने अपनी पहली पारी में चार विकेट पर 86 रन से खेलना शुरू किया और 263 रनों पर सिमट गई। गिल और पंत के बीच पांचवें विकेट के लिए 96 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई। पंत ने 60 रनों की आक्रामक पारी खेली, जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। एक समय भारत का स्कोर चार विकेट पर 180 रन था, लेकिन इसके बाद टीम ने अगले 83 रन में छह विकेट गंवा दिए। अंत में वॉशिंगटन सुंदर ने 38 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे।

Advertisement

अब देखना यह होगा कि तीसरे दिन भारतीय गेंदबाज न्यूजीलैंड का आखिरी विकेट जल्दी लेते हैं और बल्लेबाज किस तरह से लक्ष्य का पीछा करते हैं। मैच का रोमांच अपने चरम पर है और अगले दिन के खेल में पलड़ा किसी भी तरफ झुक सकता है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page