खेल
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच : लंच तक न्यूजीलैंड 92/3, वॉशिंगटन ने झटके दो विकेट
भारतीय टीम का टेस्ट में ‘मान-सम्मान’ दांव पर
मुंबई। वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का पहला सत्र दिलचस्प साबित हुआ। पहले से ही 2-0 की अजेय बढ़त लेकर सीरीज जीत चुकी न्यूजीलैंड टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर कीवी टीम को बैकफुट पर ला खड़ा किया।
कॉनवे हुए आकाश दीप का शिकार
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम और डेवोन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की, लेकिन तीसरे ओवर में ही भारतीय गेंदबाज आकाश दीप ने कॉनवे को केवल 4 रन पर एलबीडब्ल्यू आउट कर पहली सफलता दिलाई। कॉनवे महज 11 गेंदें खेल सके।
लैथम और रविंद्र की कोशिश नाकाम
इसके बाद टॉम लैथम ने रन बनाने की कोशिश की, लेकिन 16वें ओवर में वाशिंगटन सुंदर ने उन्हें बोल्ड कर न्यूजीलैंड को दूसरा झटका दिया। लैथम ने 44 गेंदों में 3 चौके लगाकर 28 रन बनाए। सुंदर ने अपनी धारदार गेंदबाजी जारी रखी और 20वें ओवर में रचिन रविंद्र को भी पवेलियन की राह दिखाई। रविंद्र केवल 5 रन बना सके।
लंच तक न्यूजीलैंड का स्कोर 3 विकेट पर 92
पहले सत्र का खेल खत्म होने तक न्यूजीलैंड ने 27 ओवर में 3 विकेट खोकर 92 रन बना लिए थे। क्रीज पर विल यंग 38 रन बनाकर टिके हुए हैं, जबकि डेरिल मिचेल 21 गेंदों पर 11 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारतीय गेंदबाजों में सबसे सफल रहे वाशिंगटन सुंदर ने 8 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए, वहीं आकाश दीप ने 5 ओवर में 22 रन देकर एक विकेट लिया।
भारत के लिए इस मैच में जीतना अत्यंत महत्वपूर्ण है क्योंकि पहले दो मुकाबलों में हार के बाद टीम का सम्मान दांव पर लगा हुआ है।