खेल
भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट : दूसरे दिन लंच तक भारत 195/5, न्यूजीलैंड से अब भी 40 रन पीछे
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले में, दूसरे दिन लंच तक भारत ने अपनी पहली पारी में 195 रन पर 5 विकेट गंवा दिए हैं। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और अपनी पहली पारी में 235 रन बनाए थे। इस प्रकार, भारत अभी भी 40 रन पीछे है।
शनिवार को टीम इंडिया ने चार विकेट पर 86 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाया। ऋषभ पंत ने दिन की शुरुआत बेहद आक्रामक अंदाज में की, पहले दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाए और टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक महज 36 गेंदों में पूरा किया। शुभमन गिल ने भी उनका अच्छा साथ दिया और 70 रन बनाकर नाबाद रहे।
पंत और गिल के बीच 96 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी हुई, जिसमें पंत ने 60 रन और गिल ने 35 रन का योगदान दिया। हालांकि, पंत को ईश सोढ़ी ने एलबीडब्ल्यू आउट कर न्यूजीलैंड को सफलता दिलाई। पंत ने 59 गेंदों पर आठ चौके और दो छक्कों की मदद से शानदार 60 रन बनाए।
लंच तक गिल (70) और रवींद्र जडेजा (10) क्रीज पर मौजूद हैं। भारतीय टीम के पास सरफराज खान, वॉशिंगटन सुंदर और आर अश्विन जैसे बल्लेबाज अभी बाकी हैं, जो लंच के बाद न्यूजीलैंड पर बड़ी बढ़त दिलाने की कोशिश करेंगे।