खेल
भारत-न्यूज़ीलैंड टेस्ट: भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में गहरे संकट में
पुणे। तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ का दूसरा मुकाबला जारी है, जिसमें आज दूसरे दिन लंच ब्रेक तक भारतीय टीम ने 38 ओवर में 7 विकेट पर सिर्फ 107 रन बनाए। न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज मिशेल सेंटनर ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारतीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी और 4 विकेट चटकाए, जबकि ग्लेन फिलिप ने 2 और टिम साउदी ने 1 विकेट लिया।
टीम इंडिया की ओर से शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ने सर्वाधिक 30-30 रन बनाए हैं। फिलहाल क्रीज़ पर रविंद्र जडेजा (4) और वॉशिंगटन सुंदर (2) रन पर टिके हुए हैं। भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड से अभी भी 152 रन पीछे है।
न्यूज़ीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि उनकी टीम का आगाज़ निराशाजनक रहा और सिर्फ 32 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिरा। इसके बावजूद डेवोन कॉनवे ने 76 रन और रचिन रवींद्र ने 65 रनों की पारी खेलते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 79.1 ओवर में 259 रनों पर ऑल आउट हो गई।
भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 7 विकेट लिए, जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट लेकर उनका साथ दिया।
पहले दिन के अंत में भारत ने 11 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 16 रन बनाए थे। यशस्वी जयसवाल (6) और शुभमन गिल (10) नाबाद लौटे। अब दूसरे दिन लंच तक भारतीय टीम 7 विकेट पर 107 रन पर सिमटी हुई है।
