खेल
भारत ने पहले एकदिवसीय में इंग्लैंड को चार विकेट से हराया
शुभमन, श्रेयस और अक्षर ने जड़ा अर्धशतक
नागपुर। भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में खेले गए पहले वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में भारत की जीत के तीन बड़े नायक रहे – शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल, जिन्होंने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। गिल ने 87 रनों की पारी खेली, जबकि अय्यर और अक्षर ने भी अर्धशतक जमाकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
गेंदबाजों ने रखी जीत की नींव
इंग्लैंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 248 रनों पर सिमट गई। भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिसमें रविंद्र जडेजा और डेब्यू कर रहे हर्षित राणा ने तीन-तीन विकेट झटके। कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल ने भी एक-एक विकेट लेकर इंग्लैंड की बल्लेबाजी को ज्यादा देर टिकने नहीं दिया।
गिल-अय्यर-अक्षर की जबरदस्त पारियां
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही, लेकिन शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रन बनाए और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। श्रेयस अय्यर (59) और अक्षर पटेल (52) ने भी बेहतरीन अर्धशतक जड़कर टीम की जीत को आसान बना दिया।
ऑस्ट्रेलिया दौरे में खास प्रदर्शन न कर पाने वाले शुभमन गिल ने इस मैच में जबरदस्त वापसी की। हाल ही में घरेलू क्रिकेट में उन्होंने पंजाब की ओर से कर्नाटक के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था, जिसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ भी उन्होंने अपनी लय बरकरार रखी।
भारत ने 1-0 से बढ़त बनाई
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब अगले मुकाबले में टीम इंडिया की नजरें सीरीज जीतने पर टिकी होंगी।