खेल
भारतीय टीम ने ईडन गार्डन में रचा इतिहास

अभिषेक शर्मा का तूफान रंग लाया इंग्लैंड को पहले ही T20 में मिली हार
भारत ने इंग्लैंड को पहले T20 मैच में 7 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इंग्लैंड द्वारा 133 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने यह स्कोर केवल 12.5 ओवर में हासिल कर लिया। अभिषेक शर्मा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 34 गेंदों पर 79 रन की पारी खेली।
इससे पहले इंग्लैंड की टीम केवल 132 रन पर सिमट गई, जहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। वरुण चक्रवर्ती और हार्दिक पांड्या ने क्रमशः तीन और दो विकेट झटके। जोस बटलर ने इंग्लैंड के लिए 68 रन की शानदार पारी खेली, लेकिन उनके प्रयासों के बावजूद टीम इंडिया ने दबदबा बनाए रखा।
टीम इंडिया की इस धमाकेदार जीत में अभिषेक शर्मा की तूफानी बल्लेबाजी और भारतीय गेंदबाजों का जादू रहा।
Continue Reading