मिर्ज़ापुर
भाब्या इंस्टीट्यूट की परियोजना ‘समृद्ध नारी-समृद्ध भारत’ का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न

मीरजापुर। भाब्या इंस्टीट्यूट जन सेवा समिति द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी परियोजना समृद्ध नारी-समृद्ध भारत के अंतर्गत मीरजापुर मंडल के मीरजापुर और सोनभद्र के जोन कोऑर्डिनेटरों का अंतिम प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चला। पहले दिन संस्था कार्यालय पर आयोजित सत्र में वरिष्ठ पत्रकार संतोष श्रीवास्तव और विकास तिवारी ने कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया।
उन्होंने बताया कि सामाजिक क्षेत्र में महिलाओं को कैसे जागरूक कर आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है और सरकार की विभिन्न योजनाओं के जरिए स्वरोज़गार परक दिशा में उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है।
दूसरे दिन का सत्र स्मार्ट किड्स स्कूल में आयोजित हुआ, जिसमें पूर्व माध्यमिक विद्यालय बेदौली की प्रधानाचार्य अमीता श्रीवास्तव, सोशल इन्फ्लुएंसर जैसमिन लाल और टीयूसीसी के सदस्य भोलानाथ साहू ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की। इस दौरान अमीता श्रीवास्तव ने नारी सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए चयनित कोऑर्डिनेटरों का उत्साहवर्धन किया।
वहीं, जैसमिन लाल ने समाज में बदलाव लाने वाले कार्यकर्ताओं को सोशलिस्ट दृष्टिकोण अपनाने के महत्व पर चर्चा की। प्रशिक्षण में मीरजापुर से रतन कुमार, निधि और चंद्रभान कुमार तथा सोनभद्र से पद्ममुन कुमार और रविंद्र कुमार शामिल रहे। कार्यक्रम में संतोष श्रीवास्तव, विकास तिवारी, अमीता श्रीवास्तव, जैसमिन लाल, भोलानाथ साहू, सत्यम, प्रमोद सिंह समेत कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।