Connect with us

चन्दौली

भाकपा माले ने जिलाधिकारी के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Published

on

सकलडीहा (चंदौली)। भाकपा माले जिला कमेटी के आव्हान पर बुधवार को उप जिलाधिकारी पंडित दीनदयाल नगर, मुगलसराय अनुपम मिश्रा का पुतला दहन करने की तैयारी की गई थी, लेकिन पुलिस की सक्रियता के कारण कार्यक्रम में बदलाव करना पड़ा। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि पुतला दहन न करते हुए ज्ञापन सौंप दिया जाए, उनकी मांग पर विचार किया जाएगा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने मार्च करते हुए जिलाधिकारी महोदय के नाम तहसीलदार मजिस्ट्रेट सकलडीहा को ज्ञापन सौंपा।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य कामरेड रमेश राय ने कहा कि यदि किसान महासभा नेता संजय यादव को बिना शर्त रिहा नहीं किया गया, तो पार्टी को आगे उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

कार्यक्रम का नेतृत्व ब्लॉक सचिव कामरेड उमानाथ चौहान, जिला उपाध्यक्ष कामरेड श्याम देई (अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन) तथा जिला कमेटी सदस्य कामरेड तेजू राय ने किया। मार्च में कामरेड सारनाथ, मुन्नीलाल जी, राजेश गिरी, विजय प्रसाद, गुलाबी देवी, पारस राय, अलगू राम सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page