वाराणसी
भाई की पिस्टल से चली गोली से बहन की मौत
भतीजे के अकीका मैं आयी थी
वाराणसी। दशाश्वमेघ थाना क्षेत्र के देवनाथपुरा में भतीजे के अकीका के दौरान हुई फायरिंग में बहन निशी इलाही (28) की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी भाई आमिर इलाही को गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि घटना के बाद आरोपी डिप्रेशन में चला गया और प्रयागराज में सुसाइड करने की कोशिश कर रहा था।
पुलिस ने उसे प्रयागराज से बुलाकर अरेस्ट किया। मंगलवार देर रात देवनाथपुरा में आमिर इलाही के बेटे लड्डू के अकीका के दौरान महिलाओं का डांस चल रहा था। इस बीच आमिर ने पिस्टल से हर्ष फायरिंग की। फायरिंग के दौरान गोली मिसफायर हुई और पिस्टल से गोली निकालते समय अचानक फायर हो गया।
गोली निशी इलाही के कंधे और सीने के बीच लग गई। घटना के बाद परिवार चुपचाप शव लेकर घर लौट गया। पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया।
आमिर घटना के बाद पूरी रात जागता रहा और रास्ते में पिस्टल फेंक दी। निशी की मौत से उनके ससुराल और मायके दोनों जगह शोक का माहौल है।