वाराणसी
बुनकर का शव रेलवे पुल के नीचे मिला
लोहता। थाना क्षेत्र के बेदौली गांव के पास सोमवार को एक युवक का शव क्षत विक्षत रेलवे पुल के नीचे मिला है। बताया जाता है कि सुबह छः बजे ग्रामीण शौच करने के लिए रेल लाइन की ओर गये थे। पुल के पास शव को देखा और इसकी सूचना लोहता पुलिस को दिया। पुलिस ने काफी देर तक शव की शिनाख़्त कराने का प्रयास किया। शव की पहचान महमूदपुर गांव के परवेज अंसारी 22वर्ष हुई। परवेज के पिता गुलाम शाबिर ने बताया कि मेरे पुत्र के मोबाइल पर रविवार को सायं पांच बजे किसी का फोन आया और वह बिना कुछ बताये घर से निकल गया था। दूसरे दिन उसका शव रेलवे पुल के पास मिला। परवेज का गरदन आधा कटा था तथा बाया हाथ भी कटा हुआ था। वह पावर लूम मशीन पर साड़ी बुनाई का काम करता था। चार बहन और दो भाई में दूसरे क्रम पर था। अभी परवेज की शादी नहीं हुई थी। परवेज के परिवार वालों ने हत्या की आशंका ब्यक्त की है। थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद शव की गुत्थी सुलझेगी
