वाराणसी
बीजेपी महात्मा गांधी नही गोडसे का मनाए जयंती, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी पर कसा तंज
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। बीजेपी महात्मा गांधी का नही गोडसे का जयंती मनाए, महात्मा गांधी का जयंती मनाने के लिए कांग्रेस और देश के लोग है। यह बाते वाराणसी में कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने अपने सम्मान समारोह के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा। रविवार को हजारों की संख्या में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने लोकप्रिय नेता का सम्मान किया। चंदौली गाजीपुर भदोही मिर्जापुर जौनपुर से चलकर कार्यकर्ता रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के सम्मान के लिए वाराणसी पहुंचे थे।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय चेतगंज स्थित अपने आवास से फातिमा रोड तक पैदल चलकर कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते हुए सम्मान समारोह स्थल पहुंचे।
इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि यह अजय राय का सम्मान नहीं बल्कि कांग्रेस के एक-एक कार्यकर्ताओं का सम्मान है आज कांग्रेस के कार्यकर्ता मुझे सम्मानित कर रहे हैं। आज अपने घर में अपने घर के नेता अजय राय को पाकर कांग्रेस का कार्यकर्ता अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। छत्तीसगढ़ में देश के प्रधानमंत्री ने चुनावी जनसभा के दौरान मंच से यह बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ में गोबर घोटाला किया गया है, इस सवाल के जवाब में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 2019 के चुनाव में बंदरगाह का उद्घाटन किया गया, क्या उस बंदरगाह से एक भी जहाज गई?
अजय राय ने कहा कि मोदी जी उसका जवाब दें मैं बनारस का रहने वाला हूं और मैं बनारस से चुनाव लड़ा हूं बनारस का नागरिक होने के नाते उनसे मेरा सवाल है? आप छत्तीसगढ़ छोड़िए बनारस पर जवाब दीजिए बनारस के विकास पर जवाब दीजिए बनारस में कितने कल कारखाने लगे इस पर जवाब दीजिए बनारस के लिए आपने क्या किया इसका जवाब दीजिए? मध्य प्रदेश तेलंगाना राजस्थान में डंके की चोट पर कांग्रेस पार्टी जीतेगी और सरकार बनाएगी।
वही बीजेपी के द्वारा महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा स्वच्छांजलि मनाए जाने को लेकर अजय राय ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि बीजेपी को महात्मा गांधी की जयंती की जगह गोडसे की जयंती मनाना चाहिए। महात्मा गांधी की जयंती मनाने के लिए कांग्रेस पार्टी और देश की जनता है।