Connect with us

गाजीपुर

बीएड परीक्षा में दो नकलची पकड़ाये

Published

on

गाजीपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर द्वारा आयोजित बीएड विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं 17 फरवरी से गाजीपुर स्थित स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शुरू हुई थीं, जो सोमवार को सकुशल संपन्न हो गईं। परीक्षा के अंतिम दिन बीएड प्रथम सेमेस्टर के चतुर्थ प्रश्न पत्र की परीक्षा के दौरान दो परीक्षार्थी नकल करते हुए पकड़े गए, जिन्हें तुरंत रिस्टीकेट कर दिया गया।

गाजीपुर के स्नातकोत्तर महाविद्यालय को 20 बी० एड० कॉलेजों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था। परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की गई, जिसमें कुल 1577 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1540 उपस्थित रहे, जबकि 37 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

परीक्षा की निष्पक्षता बनाए रखने के लिए महाविद्यालय प्रशासन ने सख्त कदम उठाए। प्राचार्य प्रोफे० (डॉ०) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि परीक्षा के दौरान विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग से लगातार संपर्क बनाए रखा गया। महाविद्यालय परिसर में प्रवेश के समय पुलिस बल, पीएसी और प्रोक्टोरियल टीम ने सघन तलाशी अभियान चलाया। छात्रों को मोबाइल, स्मार्टवॉच, पर्स और किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण या नकल सामग्री लाने की अनुमति नहीं थी।

नकल करते पकड़े गए परीक्षार्थियों पर विश्वविद्यालय के नियमों के तहत कार्रवाई की गई। परीक्षा कक्षों की गहन जांच के दौरान परीक्षा निरीक्षण दल ने इन परीक्षार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा। जांच टीम में मुख्य कुलानुशासक प्रोफे० (डॉ०) एस० डी० सिंह परिहार, प्रोफे० रविशंकर सिंह, प्रोफे० (डॉ०) एस० एन० सिंह, प्रो० (डॉ०) अरुण कुमार यादव, डॉ० बद्रीनाथ सिंह, डॉ० राम दुलारे, डॉ० योगेश, डॉ० गोपाल यादव, डॉ० प्रतिमा सिंह और डॉ० शिप्रा श्रीवास्तव सहित कई सदस्य शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page