गाजीपुर
बिना कीमती सामान के खाली हाथ लौटे चोर

सिधौना (गाजीपुर)। जिले के सिधौना क्षेत्र में चोरों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। ग्राम निवासी अवधेश यादव पुत्र स्व. जयकरन यादव के घर बीती रात चोर छत के रास्ते घुस गए। हालांकि घर में कुछ बक्से पड़े थे, पर कोई कीमती सामान न होने के कारण चोर खाली हाथ ही लौट गए।
जानकारी के अनुसार दिन भर खराब मौसम और तेज बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही और रात में भी पूरे क्षेत्र में बिजली नहीं आई, जिससे अंधेरा छा गया। ऐसे में चोरी के लिए परिस्थितियां और अनुकूल हो गईं।
अवधेश यादव के परिवार के सभी सदस्य दूसरे शहर में रहते हैं। उनके छोटे भाई की पत्नी दो दिन पहले हैदराबाद से आयी हुई थीं। बिजली कटौती के कारण रात में उन्होंने घर को बाहर से बंद करके बरामदे में ही सोना उचित समझा। इसी अवसर पर चोर खेत से होते हुए छत पर चढ़कर सीढ़ी के रास्ते घर में घुसे। उन्होंने घर की तीन कोठरियों में रखे बक्सों के ताले तोड़े और उसे खंगाल डाला, लेकिन कुछ भी मूल्यवान हाथ न लगने पर सामान को अस्त-व्यस्त छोड़कर चले गये।
गांव में प्रशासन द्वारा रात में नियमित गश्त की जाती है, लेकिन चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बिना किसी चीज़ की परवाह किए चोरी की घटनाएं सामने आती रहती हैं। इस स्थिति में और सख्ती की आवश्यकता महसूस की जा रही है।