अपराध
बिजली चोरी की शिकायत करने पर अधिवक्ता व फौजी पिता की पिटाई
वाराणसी। पशुपतेश्वर महादेव ,चौक मोहल्ले में बिजली चोरी की शिकायत करने पर रिटायर्ड फौजी सूर्य मणि त्रिपाठी उनकी पत्नी रागिनी त्रिपाठी और अधिवक्ता शिवेन्द्र की मनबढ़ बदमाशों ने बृहस्पतिवार को जमकर पिटाई कर दी। रिटायर्ड फौजी ने मनीष नंदन मिश्र, साकेत नंदन मिश्र, गुड़िया मिश्र समेत तीन अज्ञात के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफ आई आर दर्ज कराई है। रिटायर्ड फौजी ने बताया कि आरोपियों ने गुरुवार सुबह सवा सात बजे हमारे परिवार पर धारदार चाकू से हमला बोल दिये, पटिया पटक कर हत्या करने का भी प्रयास किया। हमले से रिटायर फौजी, उनकी पत्नी व अधिवक्ता पुत्र को गंभीर चोटें आई हैं।
रिटायर्ड फौजी ने यह भी बताया कि उनके पड़ोसी राजीव नारायण मिश्र के ऊपर बिजली बिल का ₹320903 बकाया था बकाए में बिजली कट गई थी फिर भी अवैध रूप से बिजली जला रहे थे, जिसकी शिकायत करने पर इस घटना को उनके पुत्रों ने अंजाम दिया है।