पूर्वांचल
बारिश ने कराया ठंड का एहसास, वाराणसी समेत पूर्वांचल के लोग ठंड से ठिठुरे
पिछले एक हफ्ते से लगातार धूप निकलने के वजह से लोगों को लगा कि अब ठंड वापस जा रही है लेकिन रविवार से ही वाराणसी समेत पूर्वांचल के विभिन्न जिलों में हल्की गरज के साथ बारिश होने की वजह से ठंड ने एक बार फिर से वापस दस्तक दे दी है। वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में बारिश के होने के वजह से सड़कों पर जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। फिसलन के कारण कई बाइक सवार असंतुलित होकर सड़क पर गिर पड़े थे। इसके अलावा वाराणसी से सटे आसपास के जिलों में भी खूब बारिश हुई इनमें जौनपुर,गाजीपुर, चंदौली इत्यादि जिले शामिल हैं।
मौसम पूर्वानुमान वैज्ञानिक के अनुसार, अभी ऐसा मौसम अगले 2 से 3 दिनों तक रहेगा। इस दरम्यान हल्की बारिश फिर हो सकती है। बारिश के अलावा ठंडी हवा चलने से भी लोगों को ठंड का काफी एहसास हुआ है। वास्तविक रूप से ठंड का असर बसंत पंचमी के बाद से एकदम कम हो जाएगा। कुछ दिनों तक ठंड से लोगों को दो-चार होना पड़ेगा। ऐसे बदलते मौसम में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है।
