गाजीपुर
बारा गांव में जल निकासी संकट बरकरार, बीडीओ की उदासीनता पर उठे सवाल

जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक, पर समाधान नहीं
गाजीपुर। बारा गांव के निवासियों को आज भी जल निकासी की समस्या से छुटकारा नहीं मिल रहा है। कई बार ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को इस समस्या के बारे में अवगत कराया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पाया है।
ग्राम प्रधान की सफाई व्यवस्था नाकाफी
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान द्वारा सफाई कर्मचारियों के माध्यम से जल निकासी का प्रयास किया गया, लेकिन यह प्रयास निरर्थक साबित हुआ। गांव के निवासी इरफान खान समेत अन्य लोगों ने कहा कि जब उन्होंने ग्राम प्रधान की सफाई व्यवस्था को नाकाफी बताया, तो इस समस्या को उच्च अधिकारियों को बताने के बाद भी सड़क पर गंदे पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए।
बरसात ने खोली सरकारी योजनाओं की पोल
गांववासियों को सबसे अधिक परेशानी उस समय होती है जब किसी व्यक्ति का निधन होता है। इस स्थिति में, उन्हें रास्ता बदलकर जाना पड़ता है क्योंकि कब्रिस्तान तक पहुंचने के लिए यही एकमात्र रास्ता है, जो गांव के बीच से होकर गुजरता है।
बरसात के मौसम ने सरकारी योजनाओं की पोल खोलकर रख दी है। सरकार द्वारा पानी की तरह पैसा बहाने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है।
बीडीओ की उदासीनता
इस बाबत ग्रामीणों ने बीडीओ से बात करने का प्रयास किया, लेकिन विभाग की उदासीनता का आलम यह है कि अधिकारी समस्या को लेकर गंभीर नहीं दिख रहे हैं।
इस संबंध में बीडीओ ने कहा कि वे जल्द ही समस्या का समाधान कराने का प्रयास करेंगे और ग्रामीणों को होने वाली परेशानियों का ख्याल रखा जाएगा। हालांकि, अब तक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। इसके अलावा, बारा गांव के निवासियों ने जिलाधिकारी को भी एक पत्रक सौंपा है, जिसमें उनकी समस्याओं को उजागर किया गया है।