वाराणसी
बारावफात ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता में बारावफात ईद मिलादुन्नबी का जुलूस शान्ति पूर्वक निकला इस जुलूस में क ई स्कूल मदरसे के छोटे छोटे बच्चों हाथ में झंडा लिये डीजे की धुन चले जा रहे थे यह जुलूस धमरियां हरपालपुर कनईसराय रहीमपुर होते हुये महमूदपुर मीना बाजार अलावल एक साथ जुलूस लोहता चौराहे पर पहुंचे यह जुलूस भट्टी स्थित बड़ी ईदगाह पर जाकर समाप्त होता हैं कोटवां मंगलपुर में भी काफी संख्या में लोग जुलूस लेकर निकले ।पुलिस प्रशासन के तरफ से थाना अध्यक्ष राजीव सिंह अपने हमरामियों के साथ और एसीपी रोहनिया विद्युष सक्सेना और पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात किये थे।
Continue Reading
