चन्दौली
बाढ़ संकट में दिनेश जायसवाल की सक्रियता चर्चा में

दिनेश जायसवाल ने दिलाया भरोसा – “हर हाल में साथ हूं”
बबुरी (चंदौली)। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते चंद्रप्रभा नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। नदी का जलस्तर उसकी निर्धारित क्षमता को पार कर चुका है, जिससे बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। थाना बबुरी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चितौड़ी के पास स्थित सीपी रेगुलेटर के फाटक को प्रशासन द्वारा खोल दिया गया है, जिससे लगभग 10,000 क्यूसेक पानी नदी में छोड़ा जा रहा है।
जलस्तर में इस तीव्र वृद्धि के कारण नदी के तटवर्ती इलाकों में खतरा बढ़ गया है। बबुरी थाना प्रभारी ने क्षेत्र के लोगों से अपील की है कि वे पूरी तरह सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से नदी के पास न जाएं। प्रशासन ने विशेषकर तट के पास बसे गांवों के लोगों को सचेत करते हुए कहा है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था करें और बच्चों, वृद्धजनों तथा मवेशियों को नदी के समीप न ले जाएं।
राजस्व, पुलिस और राहत टीमें अलर्ट मोड में हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में स्थानीय प्रशासन से संपर्क करने की अपील की गई है।
वहीं, चितौड़ी नहर माइनर टूटने पर तुरंत पहुंचे भावी जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर-3 प्रत्याशी दिनेश जायसवाल अपने सहयोगियों के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि अफवाहों से बचें और केवल आधिकारिक सूचनाओं पर विश्वास करें।
उन्होंने कहा, “सावधानी ही बचाव है, मैं आप सभी के साथ हूं। सभी नागरिकों से अनुरोध है कि प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का कड़ाई से पालन करें।”
इस मौके पर गया सिंह, पप्पू पटवा, सुनील सिंह (लादू), महेंद्र यादव, शैलेश जायसवाल और राजेश सिंह मौजूद रहे।