अपराध
बाईक की आमने सामने टक्कर एक की मौंत
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर गांव में जय पब्लिक स्कूल के सामने मंगलवार की रात में दो बाईक की आमने सामने टक्कर हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। परिवार के लोग हास्पिटल ले गये जहां इलाज के.दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
अलाउद्दीनपुर खपडहवा गांव का राजगीर मिस्त्री श्याम बिहारी पटेल उर्फ गोलू 23 वर्ष अपनी बाईक से घर जा रहा था। जब वह जय पब्लिक स्कूल के सामने पहुंचा तो सामने से तेज गति से आ रही। दुसरी बाईक ने टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हेलमेट नहीं पहना था। जिसके कारण उसके सर में गंभीर चोट लग गई। घटना की सूचना पाकर परिवार के लोग मौंके पर पहुंचे और उसको लेकर ट्रामांसेटर गये । जहां इलाज के दौरान उसकी मौंत हो गई। मृतक के पिता का नाम शिवचंद्र पटेल है। मृतक चार भाईयों में सबसे छोटा था। शादी नहीं हुई थी।
