Uncategorized
बहराइच : मानकों के अनुरूप नहीं हो रहा पानी टंकी के बाउंड्रीवाल का निर्माण, ग्रामीणों में रोष
ग्राम पंचायत गोबरहा में स्वच्छ पेयजल की टंकी के निर्माण में संवेदनहीन ठेकेदारो द्वारा मानकों के अनुरूप काम नहीं कराया जा रहा है। जहाँ केन्द्र सरकार द्वारा लाखों खर्च कर जनता जनार्दन को स्वच्छ जल मुहैया करवाने के लिए प्रयासरत है, तो वहीं ठेकेदारों की मनमानी से गुणवत्तापूर्ण काम नहीं हो पा रहा है। जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश के सभी ग्राम सभा में लोगों को स्वच्छ पानी पीने के लिए पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें शासन की मंशा पर पानी फेरते हुए कहीं कहीं अधिकारियों व कर्मचारी द्वारा ठेकेदारों से मिली भगत कर निर्माण कार्य में अनियमितता होती नजर आ रही है।

मामला विकासखंड हुजूरपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोबरहा का है जहां पर पानी टंकी के बाउंड्री वॉल में पीले ईट के साथ बालू का प्रयोग किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है की सरकार भले ही हम सभी को शुद्ध जल दे रही है लेकिन कुछ ठेकेदारों द्वारा पैसा बनाकर चार लाख की लागत से बना रहे बाउंड्री वॉल में पीले ईटों का मानकों के अनुरूप काम नहीं हो रहा है।इसकी शिकायत प्रधान से कई बार किया गया लेकिन प्रधान ने भी ध्यान नहीं दिया। अगर इसकी जांच करके सही ईंटो का प्रयोग नहीं किया गया तो हम लोग शासन स्तर पर शिकायत करेंगे।