गाजीपुर
बसपा ने दीपक कुमार को बनाया सैदपुर विधानसभा अध्यक्ष
गाजीपुर। जिले के सिधौना स्थित बसपा कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती ने सैदपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दीपक कुमार को विधानसभा अध्यक्ष के रूप में मनोनीत किया। नियुक्ति की घोषणा होते ही सिधौना में बसपा कार्यकर्ताओं ने नव-नियुक्त अध्यक्ष का मिठाई खिलाकर और माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया।
जिलाध्यक्ष अजय कुमार भारती ने कहा कि संगठन की मज़बूती ही पार्टी की सबसे बड़ी शक्ति है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संदेश दिया कि वे पूरी निष्ठा के साथ जनहित के मुद्दों पर संघर्ष करें और जनता का विश्वास जीतने के लिए एकजुट होकर काम करें।

संविधान दिवस के अवसर पर जिलाध्यक्ष ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि संविधान का सम्मान और उसके आदर्शों का प्रसार करना हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से समाज में जागरूकता फैलाने और संविधान के मूल्यों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बाबा साहेब को नमन करते हुए उनके विचारों और संघर्षों को स्मरण किया। इस अवसर पर डॉ. उदय प्रताप, मदन मोहन भाष्कर, धर्मेंद्र यादव, जसवंत कुमार, प्रवीण कुमार, नंदू प्रजापति, नूर मोहम्मद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
