वाराणसी
बर्थडे पार्टी से लौटे युवक का मिला शव, हत्या का आरोप

पुलिस ने बताया हादसा
वाराणसी। जिले के चोलापुर थाना क्षेत्र में 18 वर्षीय युवक कुणाल गोंड का शव संदिग्ध हालात में नाद नदी के किनारे मिला। कुणाल रविवार शाम तीन दोस्तों के साथ रिंग रोड बनियापुर स्थित एक दोस्त की जन्मदिन पार्टी में गया था। रात से उसका मोबाइल बंद था, जिससे परिजन परेशान थे।
सोमवार सुबह उसका शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि कुणाल की हत्या की गई है। चाचा प्रिंस का कहना है कि पार्टी में गए दोस्तों के परिवार से पहले से रंजिश थी और इसी वजह से हत्या की आशंका है। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर दुर्घटना हुई होती तो दोस्तों ने सूचना क्यों नहीं दी। बाइक गिरती तो उसमें भी नुकसान दिखता, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण सड़क हादसा आया है। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद के मुताबिक, सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस से जांच कराई गई है, दोस्तों से पूछताछ में हत्या का कोई सबूत नहीं मिला। फिलहाल मामला दर्ज कर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है।