Connect with us

वाराणसी

बरेका निर्मित 1500वें विद्युत रेल इंजन का महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा लोकार्पण

Published

on

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार

वाराणसी। बनारस रेल इंजन कारखाना में दिनांक 8 जून को महाप्रबंधक बासुदेव पांडा द्वारा प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गरिमामयी उपस्थिति में बरेका निर्मित 1500 वें विद्युत रेल इंजन सं.- 43363 WAG-9HC को बरेका कर्मशाला स्थित न्यू लोको टेस्ट शॉप से हरी झंडी दिखाकर राष्ट्र को समर्पित किया गया । बरेका ने वित्तीय वर्ष 2016-17 में मात्र दो विद्युत रेल इंजनों के निर्माण के साथ अपने लोको उत्पादन में नित नई बुलंदियों को छुआ जो कि वर्ष दर वर्ष बढ़ता ही रहा
बरेका निर्मित यह विद्युत रेल इंजन दक्षिण पूर्व मध्य रेल के बिलासपुर शेड को भेजा जा रहा है ।
इस अवसर पर प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर एस. के. श्रीवास्तव, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य इंजीनियर विनोद बमपाल, प्रमुख मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. देवेश कुमार, मुख्य इंजीनियर प्रवीण खोराना, मुख्य विद्युत इंजीनियर, निरीक्षण मनोज कुमार सिंह, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, एस.ई. नीरज जैन मुख्य सतर्कता अधिकारी पी. के. चौधरी, मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको श्री त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक-I एस. के. साहा, मुख्य विद्युत इंजीनियर, लोको अरुण कुमार शर्मा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एस. बी. पटेल, वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय एवं सदस्य कर्मचारी परिषद श्री अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa