Connect with us

वाराणसी

बरेका दौरा पर आए प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार श्री भास्‍कर खुल्‍बे

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्‍कर खुल्‍बे बरेका दौरा पर आए । इस अवसर पर बनारस रेल इंजन कारखाना के विभिन्‍न शॉपों का भ्रमण किया। विदित हो कि प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे 1983 बैच के सेवानिवृत्त आई.ए.एस. अधिकारी हैं ।

श्री खुल्‍बे कारखाना भ्रमण के दौरान बरेका के विभिन्‍न कार्यशालाओं जैसे लोको फ्रेम शॉप, लोको असेम्‍बली शॉप, न्‍यू बलॉक शॉप का दौरा किया, जहां पर उन्‍होंने विद्युत रेल इंजनों के उत्‍पादन से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया। भ्रमण के दौरान महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने श्री खुल्‍बे को उत्‍पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, बरेका में चल रही परियोजनाओं के साथ ही उन्‍हें उत्‍पादन प्रक्रिया एवं अन्‍य तकनीकी विषयों के बारे में विस्‍तारपुर्वक जानकारी दी । इस दौरान बरेका के प्रमुख मुख्‍य विद्युत इंजीनियर राजेश कुमार राय, मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/उत्‍पादन एवं विपणन नीरज जैन, मुख्‍य विद्युत इंजीनियर/लोको एम. के. गुप्‍ता, वरिष्‍ठ उप महाप्रबंधक विजय, उप मुख्‍य यांत्रिक इंजीनियर/लोको श्री अरूण कुमार शर्मा उपस्थित थे ।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa