चन्दौली
बच्चों को दवा दिलाकर लौट रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने रौंदा, मौके पर हुई मौत
चंदौली। जिले में रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथ मौजूद दो बच्चे घायल हो गए। हादसा सैयदराजा थाना क्षेत्र के फुटिया गांव के समीप नेशनल हाईवे-19 पर हुआ।

जानकारी के अनुसार, सुजीत सिंह उर्फ नन्हे (44 वर्ष) निवासी ग्राम बिसौरी, थाना सदर चंदौली, अपने बच्चों को दवा दिलाने के बाद घर लौट रहे थे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सुजीत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में उनके दो बच्चों को हल्की चोटें आईं। सूचना मिलते ही सैयदराजा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। घटना की खबर फैलते ही पोस्टमार्टम हाउस पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार की औपचारिकताएं पूरी की।
