अपराध
बंद घर का ताला तोडकर दस लाख लगभग आभूषण चोरी
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता क्षेत्र के कोटवां छितौनी बनकट सुरही लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत
लोहता। थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बंद मकान का तालातोडकर दस लाख रुपये मुल्य का गहना उठा ले.गये। शुक्रवार को जब परिवार के लोग पहुंचे तो दो कमरे का ताला टूटा था। गोदरेज की आलमारी में रखा सारा रकम गायब था। सूचनापाकर पुलिस मौंके पर पहुंची घटना का मौंका मुआयना करके चली ग ई।
बनकट गांव के संतोष मिश्रा सैयदराजा नेशनल इंटर कालेज में कार्यरत है। उनकी पत्नी कोमल मिश्रा और लडकी प्रिया मिश्रा विगत 9 जुलाई को अपने एक रिश्तेदार के यहां सिगरा ग ई थी। घर में ताला बंद था। शुक्रवार की सुबह जब उनकी पत्नी और बेटी पहुंची तो देखी मेन दरवाजे का ताला टूटा था।

जब अंदर गई तो दो कमरे का ताला टूटा था। कमरे में रखा गोदरेज की आलमारी को तोडकर उसमे रखा 2 सोने का लाकेट, 5 सोने की अंगूठी, 2 चांदी का पायल, 4 मिना, 2 सोने की सीकडी, एक मंगलसूत्र, बाली एक जोडा, 3 नथूनी, एक जोडी झूमका 11 चांदी का सिक्का, । पीडित संतोष मिश्रा ने बताया की कुल दस लाख रुपये की चोरी हुई है। पिछले कुछ दिन पहले ही सुराही में पांच लाख की बड़ी चोरी हुई थी ।गांव के लालजी मिश्रा, क्षेमेन्द्र नाथ शर्मा, डा अखिलेश मिश्रा, ताराशंकर सिंह, अजीज सिंह ने बताया की दो महिने के अंदर बनकट गांव में आठ बडी चोरियां हो गई । लेकिन पुलिस एक का भी खुलासा नहीं कर पाई है। क्षेत्रीय जनता का कहना है पुलिस रात्रि में गस्त नहीं कर रही है जिससे काफी घटनाएं हो रही हैं रात्रि आते जाते किसी भी अज्ञात आदमी से पूछताछ करे पुलिस तो ऐसी घटनाओं पर रोक लग सकती है। जिसको लेकर क्षेत्रीय लोगों में दहशत और पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। मौंके पर फिंगरप्रिंट और डाग स्क्वायड पहुंचा। घर से थोडी दूर पर गया फिर वापस आ गया। थानाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया की चोरी का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।
