गाजीपुर
फेसबुक फ्रेंडशिप के बाद कोर्ट मैरिज, पति पर दो करोड़ की ठगी और मारपीट का आरोप
गाजीपुर। मध्यप्रदेश के सिंगरौली की रहने वाली आमरीन अहमद ने सिधौना निवासी अविनाश यादव के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता का कहना है कि फेसबुक के माध्यम से हुई दोस्ती के बाद फरवरी 2024 में दोनों ने उड़ीसा जाकर स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन विवाह के बाद पति ने विश्वासघात करते हुए करीब दो करोड़ रुपये की ठगी कर ली और शारीरिक उत्पीड़न तक किया।
आमरीन ने यह शिकायत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर स्थित जनता दरबार में दर्ज कराई, जहां उन्हें न्याय का आश्वासन दिया गया है।
पीड़िता के मुताबिक, पहले पति अख्तर अहमद की मृत्यु के बाद वह नेशनल कोल फील्ड, सिंगरौली में मृतक आश्रित कोटे पर नियुक्त हुईं। इसी दौरान फेसबुक पर अविनाश से परिचय हुआ और बातचीत बढ़ते-बढ़ते नजदीकी संबंध बन गए। शादी के बाद उनके दोनों पुत्र एजाज और अल्फाज भी अविनाश के साथ ही रहने लगे।
आमरीन का आरोप है कि अविनाश ने पति की पेंशन, गहने और बैंक लोन सहित लगभग दो करोड़ रुपये हड़प लिए। सिधौना ले जाने पर उसका घर हमेशा खाली मिलता था और वह पहले से विवाहित होने के बावजूद अपनी पत्नी को ‘बहन’ बताकर धोखे में रखता रहा। उसके पैसों से वाराणसी में जमीन, महंगी कार और कई संपत्तियाँ अपने नाम करा लीं।
महिला का कहना है कि जब भी उन्होंने चल-अचल संपत्ति का हिसाब माँगा, अविनाश मारपीट कर भाग निकलता था। आरोप यह भी है कि वाराणसी में पढ़ रहे बेटे एजाज के अपहरण की धमकी तक दी गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार अविनाश पहले भी लड़कियों को फुसलाकर आर्थिक शोषण के मामलों में संलिप्त रहा है। वहीं, जनता दरबार में शिकायत पहुंचने के बाद अविनाश का परिवार सिधौना स्थित घर छोड़कर फरार बताया जा रहा है।
इस संबंध में खानपुर एसओ राजीव पांडेय ने कहा है कि मामला अभी उनके संज्ञान में नहीं आया है। शिकायत मिलने पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
