अपराध
फूलपुर व जनपद की एसओजी टीम ने लूट के मुकदमे में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
कब्जे से घटना में प्रयुक्त आल्टो कार व लूटी गई सरिया से लदी ट्रेलर (अनुमानित कीमत लगभग 60 लाख रुपये) को किया बरामद
वाराणसी: टेलर नं0-RJ42-GA-1394 पर लदे 41,860 कि0ग्रा0 सरिया सहित को हाइवे पिण्डराई पुलिया पर एक सफेद रंग की अल्टो- कार मे सवार छः व्यक्ति नाम,पता अज्ञात द्वारा ट्रेलर ड्राइवर को बन्धक बनाकर ट्रेलर को लूट लिया गया था, जिसके संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 140/2023 धारा 395/342 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया था ।
अपर पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी, पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन व अपर पुलिस उपायुक्त गोमती ज़ोन द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर मामले का सफल अनावरण करने हेतु सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा के नेतृत्व में एसओजी व थाना फूलपुर को टीम गठित कर निर्देशित किया गया था । एसओजी व थाना फूलपुर पुलिस द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सभी सम्भावित स्थानों पर लगातार दबिश दी जा रही थी । एसओजी व थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा 11 मई को जनपद प्रतापगढ़ से लूटी गई ट्रेलर वाहन संख्या- RJ42-GA-1394 एवं सरिया सहित (अनुमानित कीमत लगभग 60,00,000/- रुपये) बरामद किया गया ।
इसी क्रम में आज 15 मई को थाना फूलपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमे में वांछित अभियुक्त संजय कुमार तिवारी पुत्र स्व0 रामदीन तिवारी निवासी उडैयाडीह थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ को को कैथोली मोड़ से गिरफ्तार कर कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन आल्टो कार (वाहन नम्बर-UP-72AN8205) को बरामद किया गया। शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रयास जारी है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना फूलपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
