वाराणसी
फूलपुर के बरवां गांव के विधुत ट्रांसफार्मर परिवर्तक का होगा क्षमतावृद्धि
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के मुख्य अभियन्ता (वितरण) ने तीन माह में चार बार ट्रांसफार्मर जलने के बाबत बताया कि फूलपुर के गांव बरवां के ट्रांसफार्मर परिवर्तक से एक पोल की लाईन बनाकर 10-12 किoवाo लोड अन्य परिवर्तक पर स्थानांतरित कर दिया गया है, वर्तमान में परिवर्तक सुचारू रूप से कार्य कर रहा है। साथ ही परिवर्तक की क्षमतावृद्धि का प्रस्ताव विजनेस प्लान के अन्तर्गत स्वीकृति हेतु प्रेषित है, स्वीकृति मिलने पर क्षमतावृद्धि की जायेगी।
Continue Reading
