जौनपुर
प्रेमिका की सड़क हादसे में मौत, प्रेमी फरार
जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत बराई गांव में गुरुवार सुबह सड़क हादसे में घायल किशोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बराई गांव के पास प्राथमिक विद्यालय औदर के नहर पुलिया पर एक किशोरी घायल अवस्था में पाई गई। घटना की जानकारी मिलने पर ग्राम प्रधान पति विराट सिंह, कोतवाल अवनीश राय और चौकी प्रभारी विद्यासागर सिंह मौके पर पहुंचे। मृतका की पहचान 17 वर्षीय सोनी, पुत्री रमेश कुमार, निवासी बराई के रूप में हुई। सोनी अपनी नानी के घर औदर में रहती थी और कक्षा 12वीं की छात्रा थी। वह वाराणसी के विद्यापीठ इंटर कॉलेज गड़खड़ा में पढ़ाई कर रही थी।
परिजनों के अनुसार, बुधवार रात सोनी पड़ोस की एक लड़की के साथ घर पर पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान शिवम नाम का एक युवक बाइक से आया और उसे अपने साथ ले गया। सुबह ग्रामीणों ने सोनी को घायल अवस्था में देखा और परिजनों को सूचित किया। परिजन उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के अनुसार, मृतका की शिवम नामक युवक से फोन पर बात होती थी जो वाराणसी का रहने वाला है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि रात में दोनों कहीं जा रहे थे तभी सड़क दुर्घटना हुई। युवक ने घायल सोनी को घर से कुछ दूर नट बस्ती के पास छोड़ दिया और फरार हो गया।
पुलिस ने मृतका की मामी अनीता देवी की शिकायत पर शिवम के खिलाफ गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घटना की सूचना पर एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा और एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ मौके का निरीक्षण किया। एसपी ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।