जौनपुर
प्रेमिका की मौत के मामले में प्रेमी गिरफ्तार
मामी ने दर्ज करायी शिकायत
जौनपुर। जिले के केराकत कोतवाली क्षेत्र के बराई गांव में गुरुवार सुबह हुए सड़क हादसे में 17 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका का प्रेमी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ अपहरण और गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार, मृतका सोनी (17), पुत्री रमेश कुमार, इंटरमीडिएट की छात्रा थी और अपनी नानी के घर रहकर पढ़ाई करती थी। बुधवार रात करीब 11 बजे सोनी पड़ोस की सहेली के साथ पढ़ाई कर रही थी। तभी वाराणसी निवासी शिवम गौतम बाइक से वहां पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। गुरुवार सुबह ग्रामीणों ने सोनी को नहर पुलिया के पास गंभीर घायल अवस्था में पाया। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और उसे वाराणसी के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
आरोपी ने क्या कहा?
पुलिस पूछताछ में शिवम ने बताया कि वह सोनी को बाइक पर लेकर जा रहा था तभी रास्ते में दो युवकों ने उनका पीछा किया। डर के मारे उसने बाइक तेज चला दी जिससे बाइक दीवार से टकरा गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने शिवम और सोनी को चारपाई पर लिटाया। इसके बाद शिवम ने अपनी मां को बुलाया। मां एक युवक के साथ पहुंची और घायल सोनी को थोड़ी दूर ले जाकर तड़पता छोड़कर चली गई। रातभर घायल अवस्था में तड़पने के बाद सुबह ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली। परिवार के लोग उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
मृतका की मामी अनीता देवी की तहरीर पर शिवम गौतम के खिलाफ अपहरण और गैरइरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।