वाराणसी
प्रदेश में 16 जुलाई से 22 जुलाई तक भूजल सप्ताह का प्रभावी ढंग से आयोजन किए जाने के संबंध में कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी। आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, उ०प्र० शासन द्वारा सम्पूर्ण प्रदेश में 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के मध्य भूजल सप्ताह का आयोजन किया जाना है एवं गत वर्ष की भाँति इस वर्ष भी भूजल जागरूकता के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य इस वर्ष भी भूजल जागरूकता के उद्देश्य से सम्पूर्ण प्रदेश में 16 जुलाई से 22 जुलाई के मध्य “भूजल सप्ताह” का आयोजन किया जाना है। यह भी अवगत कराया गया कि प्रदेश में सम्पूर्ण वर्ष जल संचयन, संरक्षण एवं संवर्धन हेतु जन सामान्य को जागरूक किये जाने के निर्देश निर्गत किये गये है।
रेन वाटर हार्वेस्टिंग/जल संचयन के सम्बंध में प्राधिकरण द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें प्राधिकरण में कार्यरत समस्त अभियन्ताओं के अतिरिक्त नगर में कार्य कर रहे वास्तुविदों एवं सिविल अभियन्ताओं को कार्यशाला में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया गया। कार्यशाला में रेन वाटर हार्वेस्टिंग/जल संचयन के विभिन्न तकनीकी पहलुओं एवं रेन वाटर हार्वेस्टिंग/जल संचयन सिस्टम के निर्माण के अत्याधुनिक तकनीकों पर विचार विमर्श किया गया। कार्यशाला में सजल श्रीवास्तव, जल प्रहरी, वाराणसी द्वारा विकसित रेन वाटर हार्वेस्टिंग फिल्टर, जिसकी कीमत पाँच हजार रुपेय से भी कम है, 500 वर्गफीट क्षेत्रफल हेतु उपयुक्त है, के सम्बंध में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया गया। यह फिल्टर सिल्ट ट्राप तकनीकी से वर्षा का जल संचयन करता है। उक्त के अतिरिक्त डा. रवि प्रकाश त्रिपाठी, एसिस्टेंट प्रोफेसर, सिविल इंजीनियरिंग विभाग, राजकीय इंजीनियरिंग कालेज, सोनभद्र के द्वारा रेन वाटर हार्वेस्टिंग/जल संचल के सम्बंध में विस्तृत व्याख्यांक दिया गया।
कार्यशाला में प्राधिकरण के अभियन्ताओं के साथ-साथ शहर के विभिन्न अभियंतागण एवं वास्तुविदों द्वारा प्रतिभाग किया गया।